The Lallantop
Logo

शाहरुख खान ने आमिर खान, अल्लू अर्जुन की Laal Singh Caddha और Pushpa 2 पर ये क्या कह दिया?

शाहरुख ने कहा कि हर बड़ी फिल्म का ऑफर सबसे पहले उनके पास ही आता है.

शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो दुबई में हुए IIFA अवॉर्ड्स का है. जहां शाहरुख होस्ट थे. उनके साथ विकी कौशल भी थे. वीडियो में शाहरुख ने आमिर खान की Laal Singh Chaddha और अल्लू अर्जुन की Pushpa पर बात की.