जॉली एलएलबी में सौरभ शुक्ला को डायरेक्टर सुभाष कपूर ने जज बनाने के लिए ये स्टोरी सुनाई थी
सारे जज एक वैसे नहीं होते, जैसा हम सोचते हैं!
जज. मतलब कोर्टरूम में सबसे ऊंची कुर्सी पर बैठा गंभीर सा आदमी. लेकिन जॉली एलएलबी के जज साहब ने इस कैरेक्टर के बारे में हमारे खयालों को पूरी तरह से बदल दिया. हमारे साथ जॉली एलएलबी के जज साहब हैं. सौरभ शुक्ला. उन्होंने खुद बताया कि कैसे सुभाष कपूर ने उन्हें इस कैरेक्टर के लिए तैयार होने में मदद की.