लखनऊ के झुग्गियों (Lucknow Slum) में रहने वाले कुछ बच्चों ने सब्यसाची के ब्राइडल कलेक्शन (Sabyasachi Bridal Collection) को रीक्रिएट किया. इतना गजब का किया कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा. शायद आपके फीड में भी परोस दिया गया हो. ऐसे ही कमाल के बच्चों से बात की है हमारी साथी खुशी ने. साथ ही जानिए कौन है सब्यसाची? कैसे कम रिसोर्स में डिजाइनर कपड़े बना देते हैं येबच्चे. देखिए पूरा वीडियो.