The Lallantop
Logo

मूवी रिव्यू: आयुष्मान खुराना की 'एन एक्शन हीरो' मूवी में क्या नया है?

फिल्म के डायरेक्टर अनिरुद्ध अय्यर के दिमाग से ही फिल्म की कहानी निकली.

फिल्म के डायरेक्टर अनिरुद्ध अय्यर के दिमाग से ही फिल्म की कहानी निकली. फिर उसके स्क्रीनप्ले और डायलॉग पर काम किया नीरज यादव ने. पिछले कुछ समय से हिन्दी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असरदार नहीं साबित हुई. इसकी एक वजह ये सुनने और पढ़ने में मिलती है कि ये कोरोना से पहले की फिल्में थीं, कुछ करीब चार-पांच साल पुरानी. कोरोना के बाद बहुत कुछ बदल गया. इसके चलते ये फिल्में रेलेवेंट नहीं रह पाईं. ‘एन एक्शन हीरो’ आज के समय की कहानी. आज के सोशियो-पॉलिटिकल माहौल में सेट कहानी. किसी भी कहानी को बड़ी ऑडियंस तक पहुंचाने का तरीका है कि उसे एंटरटेनिंग बनाया जाए. इससे प्रोड्यूसर भी लगाए हुए पैसे पर मुनाफा बना ले. देखिए वीडियो.