The Lallantop

सिनेमा में बदलाव को लेकर एक्टर हर्षवर्धन ने क्या बड़ी बात कह दी?

Harsh Varrdhan Kapoor एक सोशल मीडिया बहस में फंस गए. जहां हिंदी सिनेमा में हो रहे बदलाव पर उन्होंने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट कर डाला. उन्होंने क्या लिखा? देखिए वीडियो.

एक्टर Anil Kapoor के बेटे Harsh Varrdhan Kapoor एक बड़ी हिट फिल्म की तलाश में हैं. लेकिन हाल ही में हर्षवर्धन एक सोशल मीडिया बहस में फंस गए. हाल में एक यूजर ने लिखा कि बॉलीवुड अब खत्म हो रहा है. Shahrukh Khan, Salman Khan और  Aamir Khan पर की गई टिप्पणी के बाद हर्षवर्धन ने हिंदी सिनेमा में हो रहे बदलाव पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट कर डाला. उन्होंने क्या लिखा? देखिए वीडियो.