The Lallantop

सुशांत सिंह राजपूत के 50 सपने कौन-से थे, जिसे वो पूरा करने चाहते थे?

उनके ख्वाबों की लिस्ट में उनके व्यक्तित्व का सार छुपा हुआ है.

सुशांत सिंह राजपूत की ख़ुदकुशी की खबर सुनकर पूरा देश सदमे में है. एक व्यक्ति के साथ कितना कुछ जुड़ा हुआ होता है. कितने लोगों के साथ बिताए कितने पल, कितनी यादें, और कितने सपने. ऐसे सपने, जो अब लावारिस हो गए हैं. जिन्हें देखने वाला अब दुनिया छोड़कर चला गया है. सितम्बर 2019 में सुशांत ने इंस्टाग्राम पर ऐसे 50 सपने शेयर किए थे. उस लिस्ट पर एक नज़र डालते हैं. देखिए वीडियो.