The Lallantop
Logo

GOT फेम नैटली एमैनुएल ने RRR की तारीफ की, फिर नाराज़ हुई जनता को समझाना पड़ा

'गेम ऑफ थ्रोन्स' में मिसैंड्री का रोल करने वाली नैटली एमैनुएल ने RRR को सिक फिल्म बताया था.

RRR भले ही Oscar के लिए एक कैटेगरी में शॉर्ट लिस्ट हुई है. मगर इससे फिल्म की पॉपुलैरिटी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. एक्टर हैं Nathalie Emmanuel. Game of Thrones में इन्होंने Missandei का रोल किया था. उन्होंने RRR देखी. और तारीफ में ट्वीट्स की बारिश कर दी. उन्होंने लिखा कि RRR is a sick movie. पॉप कल्चर में सिक-लिट जैसे टर्म्स पॉज़िटिव सेंस में इस्तेमाल होते हैं. इसका मतलब सबको पता नहीं होता. पॉपुलर कल्चर को पॉपुलर इसलिए कहते हैं क्योंकि उसका हिस्सा ज़्यादा लोग होते हैं. सब लोग नहीं. इसलिए कुछ लोगों ने लगा कि नैटली इसे बीमार पिक्चर बता रही हैं. फिर नैटली को दूसरा ट्वीट करके लोगों को बताना पड़ा कि उनके सिक कहने का क्या मतलब था.