The Lallantop
Logo

मूवी रिव्यू: गणपत

अमित त्रिवेदी को अपने ज़्यादातर गानों की धुनें नींद में आती हैं. उन्होंने 'काई पो चे' के गाने की धुन पर भी बात की.

सिंगर-कम्पोजर अमित त्रिवेदी हमारे ख़ास प्रोग्राम लल्लनटॉप बैठकी में आए. उन्होंने अपने नए एल्बम Songs of Trance 2 पर बात की. साथ ही अपने फ़िल्मी करियर के कुछ बेस्ट गानों की बात की. उनके मेकिंग के भी किस्से सुनाए. आप सबकुछ यहां क्लिक करके देख सकते हैं. इसी दौरान उन्होंने वो सीक्रेट बताया, जो हर इंसान जानना चाहता है. अमित त्रिवेदी धुन बनाते कैसे हैं? या कोई भी म्यूजिक डायरेक्टर कोई नई कम्पोजीशन कैसे बनाता है. देखें वीडियो.