The Lallantop
Logo

मूवी रिव्यू: गदर 2

'गदर' को कभी बहुत विचारोत्तेजक या क्रांतिकारी सिनेमा के तौर पर नहीं देखा गया. वो एंटरटेनमेंट के मक़सद से बनी मसाला फिल्म थी.

Gadar 2 थिएटर्स में रिलीज़ हो चुकी है. देखी जा चुकी है. देखकर ऐसा नहीं लगा कि देखी जानी चाहिए थी. क्योंकि अगर आपने ओरिजिनल वाली 'गदर' देखी है, तो 'गदर 2' में आप कुछ भी नया नहीं पाएंगे. 'गदर' को कभी बहुत विचारोत्तेजक या क्रांतिकारी सिनेमा के तौर पर नहीं देखा गया. वो एंटरटेनमेंट के मक़सद से बनी खालिस मसाला फिल्म थी. 'गदर 2' में भी आप कमोबेश वही चीज़ें पाते हैं. मगर ये थोड़ी आज के माहौल को भुनाने की कोशिश करती हुई लगती है. देखें वीडियो.