The Lallantop
Logo

गौरी खान के रेस्त्रां में नकली पनीर मिला, ये सफाई सामने आई

Shahrukh Khan की पत्नी Gauri Khan के मुंबई वाले रेस्टोरेंट Torii में नकली पनीर मिला. Torii की तरफ से किया आधिकारिक जवाब आया? क्या है पूरा मामला, देखिए वीडियो.

बीते दिनों मुंबई में Gauri Khan के रेस्टोरेंट Torii में नकली पनीर मिलने की खबरें सामने आई. एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने गौरी खान के होटल जाकर वहां के पनीर पर टेस्ट किया. इंफ्लूएंसर ने आरोप लगाया है कि वो पनीर नकली है. जब मामला बढ़ गया तो Torii की तरफ से इस पर आधिकारिक जवाब आया है. क्या है पूरा मामला,  देखिए वीडियो.