बीते दिनों मुंबई में Gauri Khan के रेस्टोरेंट Torii में नकली पनीर मिलने की खबरें सामने आई. एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने गौरी खान के होटल जाकर वहां के पनीर पर टेस्ट किया. इंफ्लूएंसर ने आरोप लगाया है कि वो पनीर नकली है. जब मामला बढ़ गया तो Torii की तरफ से इस पर आधिकारिक जवाब आया है. क्या है पूरा मामला, देखिए वीडियो.