The Lallantop
Logo

बिग बॉस OTT के विनर बने एलविश यादव, जानिए मनीषा और अभिषेक का क्या हुआ

एल्विस यादव और अभिषेक मलहान दोनों का यूट्यूबर्स हैं.

एल्विस यादव बिग बॉस OTT सीजन 2 के विनर हैं. अभिषेक मलहान रनर अप रहे. दो महीनों का सफर, तमाम लड़ाईयां, नोक-झोंक, दोस्ती लेकिन ड्रामा नॉन स्टॉप कुछ ऐसा रहा बिग बॉस OTT का सीजन 2. एल्विस यादव और अभिषेक मलहान दोनों का यूट्यूबर्स हैं. बिग बॉस में अपने सफर के दौरान दोनों को फैन्स ने खूब सराहा और प्यार दिया. देखें वीडियो.