The Lallantop

Jawan मूवी के समय Shahrukh Khan ने क्या किया था? पत्रकार Bharti ने बता दिया

प्रमोशन के दौरान शाहरुख ने मीडिया के साथ जो बर्ताव किया उसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

सीनियर फिल्म जर्नलिस्ट Bharti Pradhan ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि 'जवान' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बुलाया ज़रूर गया. मगर ना तो उनके सवाल लिए गए. ना उन्हें स्टेज के सामने बैठाया ही गया. क्या बताया भारती प्रधान ने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.