The Lallantop
Logo

शाहरुख के गाने पर डांस कर चर्चा में आईं, गानों की चोरी के आरोप लगे, दुआ लीपा की पूरी कहानी जान लीजिए

Dua Lipa ने Mumbai concert में परफ़ॉर्स किया. यहां उन्होंने Shahrukh Khan की फ़िल्म के गाने Wo Ladki Jo सबसे अलग है पर डांस किया. क्या है दुआ लीपा की कहानी?

Dua Lipa ने Shahrukh Khan की फ़िल्म के गाने पर डांस कर भारत में सोशल मीडिया पर ख़ूब चर्चा बटोरी. 30 नवंबर को Mumbai में उनका कॉन्सर्ट था. इसके वीडियोज़ सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हैं. इसे देखने के बाद लाइव कॉन्सर्ट में खड़ी जनता लहालोट हो ही गई. क्या है दुआ लीपा की पूरी कहानी, जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो.