The Lallantop
Logo

दुआ लीपा ने शाहरुख का गाना गाया, सिंगर के घरवाले नाराज़ हो गए?

Levitating x Wo Ladki Jo वाला वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया. शाहरुख और दुआ दोनों के ही फैन्स को ये क्रॉसओवर पसंद आया.

बीते दिनों Dua Lipa ने अपने कॉन्सर्ट में Shahrukh Khan के गाने पर परफॉर्म कर दिया. Levitating x Wo Ladki Jo वाला वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया. शाहरुख और दुआ दोनों के ही फैन्स को ये क्रॉसओवर पसंद आया. मगर इस क्रॉसओवर से सिंगर Abhijeet Bhattacharya के बेटे बिल्कुल खुश नहीं दिख रहे. दुआ लीपा ने 'बादशाह' फिल्म के गाने 'वो लड़की जो सबसे अलग है' के वायरल ट्यून पर परफॉर्म किया. इस गाने को ओरिजनली अभिजीत भट्टाचार्या ने गाया है. जिनके बेटे Jay Bhattacharya ने दुआ के इस वायरल क्लिप को शेयर करते हुए लिखा कि वो दुखी है कि किसी ने भी इस गाने के लिए उनके पिता को क्रेडिट नहीं दिया. देखें वीडियो.