The Lallantop
Logo

'खाकी- द बिहार चैप्टर' नेटफ्लिक्स सीरीज ला रहे हैं 'स्पेशल 26' के डायरेक्टर नीरज पांडे

इस बार भी उनका फेवरेट जॉनर ही उन्होंने चुना है, क्राइम थ्रिलर.

नीरज पांडे का नाम सुनते ही 'ए वेडनेसडे' जैसी थ्रिलर फ़िल्म याद आती है. अक्षय कुमार की 'स्पेशल 26' और सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'एमएस धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी' याद आती है. गए दिनों हॉटस्टार पर आए उनके शो 'स्पेशल ऑप्स' को भी खूब पसंद किया गया. इसमें केके मेनन लीड रोल में थे. अब वो एक और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं. इस बार भी उनका फेवरेट जॉनर ही उन्होंने चुना है, क्राइम थ्रिलर. नीरज नेटफ्लिक्स के साथ एक शो क्रिएट कर रहे हैं नाम है 'खाकी: द बिहार चैप्टर'. नेटफ्लिक्स के साथ ये उनका पहला काम है. देखिए वीडियो.