The Lallantop
Logo

दिल्ली में दिलजीत के कॉन्सर्ट की टिकटें मिनटों में बिके, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे?

लोग बल्क में इन टिकट्स को खरीद कर दोगुने-तीन गुने दामों पर बेच रहे.

दिलजीत के कॉन्सर्ट Dil-Luminati India Tour का आयोजन दिल्ली में हो रहा है. जिसकी टिकटों को बल्क में खरीदकर, ब्लैक में बेचा गया. टिकट को खरीदने के लिए 12 सितंबर को दोपहर एक बजे टिकट सेल ओपन की गई. उस समय टिकट के दाम कम नहीं थे. उस कॉन्सर्ट की सबसे कम रेट की टिकट 1499 रुपये की थी. जिसमें लोग भीड़ के पीछे खड़े होकर स्क्रीन में देख कर कॉन्सर्ट को इंजॉय करते हैं. वहीं सबसे महंगी टिकट 12999 रुपये की थी. इतने मंहगे टिकट होने के बावजूद भी कुछ मिनटों में सारे टिकट बिक गए. देखें वीडियो.