The Lallantop
Logo

मैटिनी शो: फिल्म "धमाका" को 10 दिन के अंदर शूट करने के पीछे कैसी-कैसी मुश्किलें आईं?

देखिए कार्तिक आर्यन और निर्देशक राम माधवानी का लल्लनटॉप इंटरव्यू.

मैटिनी शो के आज के सेग्मेंट का नाम है लल्लनटॉप अड्डा. अड्डे पर हम इंटरव्यू करते हैं. आज बात करेंगे "धमाका" के स्टार कास्ट कार्तिक आर्यन और निर्देशक राम माधवानी से.  कोरियाई फिल्म 'द टेरर लाइव' के इस हिंदी रीमेक में कार्तिक को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा, फिल्म को 10 दिन के अंदर शूट करने के पीछे कैसी-कैसी मुश्किलें आईं, डायरेक्टर ने इस फिल्म के लिए कार्तिक को ही क्यों चुना, जैसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए ये वीडियो.