The Lallantop
Logo

'धमाल' के जिन सीन्स पर हम अब तक हंस रहे थे, वो कॉपी किए गए निकले

फिल्म ‘धमाल’ के मेकर्स ने कई सारी हॉलीवुड फिल्मों का होमवर्क उठा लिया और किसी को पता भी नहीं चला.

सोशल मीडिया X पर एक यूज़र ने फिल्म ‘Dhamaal’ के कॉपी किए हुए सीन्स और ओरिजनल सीन्स का एक कम्पाइलेशन वीडियो बनाकर डाला है. यानी फिल्म के जिन पॉपुलर सीन्स पर हम अब तक हंस रहे थे,वो कॉपी किए गए थे.वीडियो की शुरुआत में वो सीन है जहां आदि (अरशद वारसी) और रॉय (रितेश देशमुख), बमन (आशीष चौधरी) की गाड़ी को पुल पर से कुदवाते हैं. दरअसल ये सीन साल 2000 में आई ‘रोड ट्रिप’ नाम की हॉलीवुड फिल्म से लिया हुआ है. ऐसे ही फिल्म में कई सीन हॉलीवुड फिल्मों से उठाए गए हैं. देखिए पूरा वीडियो.