The Lallantop
Logo

हनुमान पर बनी हॉलीवुड फिल्म 'मंकी मैन' को इंडिया में रिलीज़ क्यों नहीं होने दिया जा रहा?

‘मंकी मैन’ की कहानी लिखने के बाद शूटिंग स्टेज पर ले जाया गया. देव 450-500 की टीम को लेकर इंडिया में शूट करने वाले थे. लेकिन तभी कोरोना पैंडेमिक आ गया.

Monkey Man दुनियाभर में 05 अप्रैल 2024 को रिलीज़ होने जा रही है. लेकिन हनुमान से प्रेरित फिल्म इंडिया में कब आएगी, किसी को नहीं पता. मेकर्स के हाथ बंधे हुए हैं. ऐसा क्यों हो रहा है, उसके पीछे की कहानी बताएंगे. साथ ही बताएंगे कि देव पटेल के लिए अपनी पहली फिल्म बनाना ज़मीन-आसमान एक करने जैसा क्यों था. कैसे उनके हाथ में स्क्रू धंसा. उन्होंने लोगों की भौंहें छीली. टेलर, अकाउंटेंट्स से मारपीट करवाई. ‘मंकी मैन’ के बनने की पूरी कहानी जानने के लिए देखें वीडियो-