The Lallantop

मूवी रिव्यू : जानिए कैसी है तुम्बाड वाले सोहम साह की नई फिल्म 'क्रेजी'?

Tumbbad वाले Sohum Shah की नई फिल्म CRAZXY रिलीज हुई. जानिए कैसी है ये फिल्म? देखिए CRAZXY Movie Review.

Tumbbad के चर्चित एक्टर Sohum Shah की नई फिल्म CRAZXY रिलीज हुई है. इसे गिरिश कोहली ने डायरेक्ट किया है. क्रेजी की स्पेलिंग थोड़ी अलग सी है. फिल्म में हमें एक सर्जन के जीवन में घटने वाले एक दिन की कहानी बताई जाती है. Sohum Shah ने इसी सर्जन का किरदार निभाया है जिसका नाम अभिमन्यु है. हमारे साथी श्वेतांक ने इस फिल्म को देखा और इस फिल्म का रिव्यू लिखा. जानिए कैसी है ये फिल्म? क्या अच्छा? क्या बुरा? देखिए पूरा वीडियो.