The Lallantop
Logo

महात्मा फुले पर बनी मूवी से ब्राह्मणों को क्या समस्या? एक्टर प्रतीक गांधी और डायरेक्टर अनंत महादेवन क्या बता गए?

Phule पहले 11 अप्रैल को यानी ज्योतिबा फुले की जयंती पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन मेकर्स को फिल्म की रिलीज को टालना पड़ा.

25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में महात्मा फुले के जीवन पर पर बनी फिल्म रिलीज हो गई है.  Phule पहले 11 अप्रैल को यानी ज्योतिबा फुले की जयंती पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन मेकर्स को फिल्म की रिलीज को टालना पड़ा. फिल्म के डायरेक्टर अनंत महादेवन और अभिनेता प्रतीक गांधी ने लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी से बात की. इंटरव्यू में अनंत महादेवन ने ट्रेलर के लिए मिली आलोचनाओं और CBFC द्वारा सुझाए गए बदलावों के बारे में बात की. इंटरव्यू के दौरान प्रतीक गांधी ने बताया कि उन्होंने ज्योतिबा फुले की भूमिका के लिए कैसे तैयारी की, और कैसे उनकी मुलाकात अनंत महादेवन से हुई. चूंकि फिल्म जातिवाद पर केंद्रित है, इसलिए दोनों ने जातिवाद से जुड़ी अपनी पहली याद साझा की. अनंत अपनी बात को समझाने के लिए महाभारत और रामायण का उदाहरण देने कोशिश करते हैं. इस बीच हल्के-फुल्के अंदाज में सौरभ द्विवेदी ने अनंत की डायरेक्ट की हुई हिमेश रेशमिया की फिल्म का भी जिक्र किया. क्या बातें हुईं प्रतीक गांधी और अनंत महादवन से, जानने के लिए देखें पूरा इंटरव्यू.