The Lallantop

ज़ॉम्बी फिल्म के लिए ऋतिक, रणवीर और कार्तिक में छिड़ा कंपटीशन

खबर थी कि ऋतिक रोशन वाली इस फिल्म को Kill के डायरेक्टर Nikhil Bhat डायरेक्ट कर सकते हैं.

साल 2024 में खबर आई थी कि Hrithik Roshan, 2007 में आई हॉलीवुड फिल्म I Am Legend का हिंदी रीमेक बनाने वाले हैं. ये एक ज़ॉम्बी थीम फिल्म थी. बाद में इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई अपडेट नहीं आई. अब पता चला है कि ऋतिक की ही तरह Ranveer Singh और Kartik Aaryan भी ज़ॉम्बी फिल्म में काम करना चाहते हैं. क्या है पूरी खबर, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.