The Lallantop
Logo

बॉबी देओल अपने बुरे दौर को याद कर इमोशनल हुए, कमबैक पर भी बात की

सनी और बॉबी ने Screen से बातचीत की. Bobby Deol ने बताया कि बुरे दौर में उन्हें लगता था कि पूरी दुनिया उनके खिलाफ है.

देओल परिवार के लिए साल 2023  बहुत अच्छा था. Sunny Deol ने Gadar 2 से कमबैक किया. वहीं Bobby Deol की Animal आई. फिल्म में उनका 15 मिनट का ही रोल था लेकिन वो फिल्म के सबसे बड़े हाइलाइट्स में से एक था. सनी और बॉबी ने Screen से बातचीत की. वहां उनसे बॉबी के करियर के बुरे दौर के बारे में पूछा गया. बॉबी उस समय को याद करते हुए रोने लगे. उन्होंने कहा कि वो अपने परिवार को मुश्किल में डाल दिया था. उनकी फैमिली जुड़ी हुई है. सभी साथ रहते हैं. मैं जानता हूं कि मुझे तकलीफ में देखकर उन्हें भी तकलीफ हो रही थी. आगे क्या कहा? जानने के लिए देखें वीडियो.