Shahid Kapoor की फिल्म Bloody Daddy Jio Cinema पर रिलीज़ हो चुकी है. जब फिल्म का टीज़र आया था, तब काफी लोगों ने उसकी तुलना ‘जॉन विक’ से की थी. मगर फिल्म बनाने वालों का कहना था कि ये सिर्फ एक्शन पर नहीं चलेगी. यहां ड्रामा भी है. ‘ब्लडी डैडी’ का एक्शन कैसा है और उससे भी ज़रूरी, क्या ये अच्छी एक्शन फिल्म साबित होगी? यही सब जानते हैं. देखें वीडियो.