मैटिनी शो में आज का सेगमेंट है ‘कहां गए ये लोग’. आज के एपिसोड में हम बात करेंगे एक एक्टर की. वो एक्टर जिसके पिता तीन दशक तक फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रहे. मां ने 90 के दशक की एक सुपरहिट फिल्म लिखी. इनके नाना के नाम करीब 300 फिल्में हैं. लेकिन ये खुद आज भी सिर्फ एक ही फिल्म से जाने जाते हैं. आज बात करेंगे करण नाथ की. जिनकी फिल्म 'ये दिल आशिकाना' ने और ख़ास तौर से उसके गानों ने उस दौर के नौजवान लड़के-लड़कियों के होश उड़ा रखे थे. देखिए वीडियो.