The Lallantop
Logo

'गजनी धर्मात्मा' का रोल करने वाले प्रदीप रावत आज कल कहां हैं?

उस 'विलेन' के कहानी जिसके नाम पर फिल्म 'गजनी' का नाम रखा गया था

‘गजनी’ वो पहली इंडियन फिल्म थी, जिसने देशभर से 100 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. अमूमन हिंदी फिल्मों के नाम हीरो के किरदार के नाम पर रखे जाते हैं. इस फिल्म का नाम इसके विलन गजनी धर्मात्मा के ऊपर रखा गया. इंट्रेस्टिंग बात ये कि इस फिल्म के बनने में भी सबसे बड़ा रोल उसी आदमी का था. उस आदमी का नाम है प्रदीप रावत. प्रदीप हमें गाहे-बगाहे हिंदी फिल्मों में दिख जाते हैं. मगर दक्षिण भारतीय फिल्मों में उनकी मजबूत पैठ है. इनफैक्ट उन्होंने अपने साउथ इंडियन फिल्म करियर की शुरुआत देश के सबसे बड़ा डायरेक्टर एस.एस. राजमौली की फिल्म से की थी. वो आदमी जिसकी कहने पर आमिर खान फिल्म बना देते हैं और वो फिल्म देश की सबसे कमाऊ फिल्म बनती है. उन्हें साउथ का सबसे बड़ा डायरेक्टर ढूंढकर निकालता है. मगर इस सबकी शुरुआत हुई थी प्रेम से. देखिए वीडियो.