The Lallantop
Logo

बादशाह ने बताया, उनके बुरे वक्त पर शाहरुख खान ने उन्हें क्या सलाह दी थी?

Badshah ने बताया कि Shahrukh Khan ने उन्हें सलाह दी कि वो गाना बनाना फिलहाल के लिए बंद कर दें.

कुछ दिन पहले Badshah का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने ब्लॉक पर बात कर रहे थे. इसमें वो बता रहे हैं कि वो एक ऐसे दौर से गुज़र रहे थे जहां उनसे गाने नहीं बन पा रहे थे. उस वक्त उनकी मुलाकात Shahrukh Khan से हुई. जिन्होंने बादशाह को सलाह दी कि वो गाना बनाना फिलहाल के लिए बंद ही कर दें. बादशाह ने बताया कि शाहरुख की सलाह उनके बड़े काम आई. बादशाह वायरल क्लिप में कह रहे हैं कि मुझे ऐसा लग रहा था की चीज़ें वर्क नहीं कर रही हैं. कुछ क्रिएटिवली रफ पैच चल रहा था. कुछ भी चल नहीं रहा था. देखें वीडियो.