Badshah बीते दिनों सिंगर Karan Aujla के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे. गुरुग्राम में बीते संडे को हुए इस कॉन्सर्ट में जाना बादशाह को बहुत महंगा पड़ गया. बादशाह जिस गाड़ी से गुड़गांव पहुंचे पुलिस ने उस गाड़ी का 15,500 रुपये का चलना काट दिया. बादशाह को कॉन्सर्ट के लिए गुरुग्राम के सेक्टर 68 में मौजूद Aaria Mall पहुंचना था. उनकी टीम तीन कारों में थीं. भीड़ और ट्रैफिक से बचने के लिए इन तीनों गाड़ियों को गलत डायरेक्शन से ले जाया गया. और गलत जगह इन गाड़ियों की पार्किंग भी की. जिसके बाद पुलिस ने ये जुर्माना लगाया. देखें वीडियो.