The Lallantop

बादशाह ने 'गेंदा फूल' के ओरिजनल राइटर रतन कहार को भेजी मदद

रतन कहार को क्रेडिट न देने की वजह से बादशाह की हो रही थी आलोचना.

रैपर बादशाह का नया गाना ‘गेंदा फूल’ रिलीज के तुरंत बाद कॉन्ट्रोवर्सी में आ गया था. इस गाने पर लिरिक्स चुराने के आरोप लगे थे. वो भी बिना क्रेडिट दिए. यूट्यूब पर 13 करोड़ से ज्यादा बार देखे गए इस गाने को रतन कहार ने लिखा था. इसे बाद में बादशाह ने अपने रैप में ले लिया. लेकिन अब रतन कहार के लिए अच्छी खबर है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, बादशाह ने रतन कहार  को पांच लाख रुपये दिए हैं. हालांकि बादशाह एंड टीम या रतन कहार ने इस खबर को कंफर्म नहीं किया है.