The Lallantop
Logo

बेबी जॉन की कमाई घटी, सिनेमाघरों में पुष्पा 2 और मार्को को मिल सकते हैं और शोज

Varun Dhawan की नई फिल्म Baby John बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करती नजर आ रही है. इस फिल्म को Atlee ने डायरेक्ट किया. अब सिनेमाघरों में इस फिल्म को Pushpa 2 और Marco के शोज से रिप्लेस किया जा रहा है.

Varun Dhawan और Atlee की Baby John उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पा रही है. अब तक फिल्म ने सिर्फ 23 करोड़ की कमाई की है जो कि फिल्म के बजट के आगे नाकाफी है. इस फिल्म की कमाई पर  Allu Arjun की Pushpa 2 का भी असर रहा. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सिनेमाहॉल्स मालिक नए साल और हॉलीडे सीज़न को देखते हुए बेबी जॉन की जगह दूसरी फिल्मों के शोज को जगह दे रहे हैं. ऐसे में किन फिल्मों को जगह दी जा रही है? बेबी जॉन के फिल्म के मेकर्स से कहां गलती हुई? जवान जैसी बड़ी फिल्म देने वाले Atlee कहां चूके? देखिए पूरा वीडियो.