The Lallantop
Logo

वो फिल्ममेकर्स जिन्हें सरकार ने जेल में डाल दिया

हाल ही में खबर आई थी कि तीन ईरानी निर्देशकों को एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण गिरफ़्तार किया गया.

पूरी दुनिया में कलाकारों को यही करने पर मजबूर किया जा रहा है. सत्ता और कला हमेशा से नदी के दो किनारे रहे हैं. उनका मिलना संभव नहीं है, जब तक नदी सूख न जाए. सत्ताएं भी कला को सुखाकर उसे खुद में मिलाना चाहती है. आर्ट का अस्तित्व उनके लिए खतरा है क्योंकि वो सत्ता से सवाल करता है. हाल ही में खबर आई थी कि तीन ईरानी निर्देशकों को एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण गिरफ़्तार किया गया. इस पोस्ट में उन्होंने ईरानी सिक्योरिटी फोर्सेज़ से हथियार डालने की अपील की थी.  देखिए वीडियो.