The Lallantop
Logo

वरुण धवन ने बताया, अल्लू अर्जुन ने फोन करके Baby John के बारे में क्या बात कही?

फिल्म को कड़ी टक्कर देने के लिए थिएटर्स में ऑलरेडी Allu Arjun की Pushpa 2 चल रही है.

वरुण धवन की Baby John 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है. लेकिन एक दिक्कत है. फिल्म को कड़ी टक्कर देने के लिए थिएटर्स में ऑलरेडी Allu Arjun की Pushpa 2 चल रही है. मूवी ने कमाई के सारे पुराने रिकॉर्ड्स की धज्जियां पहले ही उड़ा रखी है. हाल ही में एटली ने बेबी जॉन के 'पुष्पा 2' से कॉम्पिटशन पर बात की.