साल 2018 में एकता कपूर के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर एक क्राइम सीरीज़ आई थी. जिसका नाम था अपहरण. इसका दूसरा सीज़न आया है अब. इसे कलर्स के वूट ऐप पर देखा जा सकता है. कुल 11 एपिसोड्स की सीरीज़ है. जो हिंदी फिल्मों के गानों से लबालब भरी है. हमने देख ली है. पिछले सीज़न से ये नया वाला कैसे अलग है, क्या नया है इसमें और क्या घिसा-पिटा, जानने के लिए देखिए वीडियो.