The Lallantop

Adolescence को लेकर नेटफ्लिक्स पर क्यों भड़के अनुराग कश्यप

Netflix पर Adolescence की रिलीज के बाद से इसकी तारीफ हो रही है. लेकिन Anurag Kashyap ने Netflix के रवैये को लेकर उसकी आलोचना की है. देखिए वीडियो.

हाल में Netflix पर Adolescence नाम की सीरीज रिलीज हुई. चार एपिसोड्स की इस सीरीज ने अपनी रिलीज से ही गदर काट रखा है. सीरीज की चौतरफा तारीफ हो रही है. लेकिन फिल्ममेकर Anurag Kashyap ने इस सीरीज़ को बनाने के लिए नेटफ्लिक्स की आलोचना की है. क्या है पूरा मामला? अनुराग ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को क्यों झाड़ा? देखिए वीडियो.