साल 2024 में Ajay Devgn की Shaitaan आई थी. खूब चली. लोगों को पसंद आई. हॉरर जॉनर की ये फिल्म गुजराती फिल्म Vash का ऑफिशियल हिंदी रीमेक था. जिसे Vikas Bahl ने बनाया था. अब खबर है कि जनता के इसी प्यार को देखते हुए अब एक नया हॉरर यूनिवर्स बनाया जाएगा. मेकर्स प्लान कर रहे हैं कि इस यूनिवर्स के अंदर अब हॉरर फिल्मों की फ्रेंचाइज़ बनाई जाएगी. क्या है पूरी खबर, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.