The Lallantop
Logo

अल्लू अर्जुन एक इवेंट में गए थे, जोश में आकर पुष्पा 2 का डायलोग सुना आए

अल्लू अर्जुन ने जोश-जोश में 'पुष्पा 2' का डायलॉग लीक कर डाला.

पुष्पा की ब्लॉकबस्टर कामयाबी के बाद अल्लु अर्जुन सोच समझकर फिल्में साइन कर रहे हैं. फिलहाल उनकी नज़र सिर्फ लार्जर दैन लाइफ किस्म की फिल्मों पर है. बीच में खबर उठी थी कि वो त्रिविक्रम के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. उसे 1200 करोड़ रुपए के विशाल बजट पर बनाया जाएगा. अल्लू अर्जुन की नई फिल्मों पर ज़ाहिर तौर से फैन्स खुश होते हैं. लेकिन सभी की एकटक नज़र है ‘पुष्पा 2’ पर. उस फिल्म में क्या होने वाला है.देखें वीडियो.