Allu Arjun और Atlee ने अपनी फिल्म पर काम शुरू कर दिया है. फिल्म में पहले कहा गया कि ये टू-हीरो फिल्म होगी. फिर Salman Khan का नाम जुड़ा. उनके साथ Rajinikanth या Kamal Haasan को लिया जाएगा. मगर ये कास्टिंग लॉक नहीं हो सकी. अल्लू अर्जुन का नाम जुड़ा. कहा जाने लगा कि सलमान ने फिल्म छोड़ दी है. रुकिए, अभी और भी है. सलमान फिर से फिल्म से जुड़ गए. वो फिल्म के हीरो होंगे और अल्लू अर्जुन पहली बार अपने करियर में विलेन बनेंगे. एटली की ये फिल्म अल्लू अर्जुन के साथ ही बन रही है. देखें वीडियो.
एटली की फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी डील साइन की!
Atlee की फिल्म के लिए Allu Arjun कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो उन्होंने अब तक अपने करियर में कभी नहीं किया.
