Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 की कमाई थमने का नाम ही नहीं ले रही है. रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग के बाद दूसरे दिन भी तगड़ा बिज़नेस किया ही. तीसरे दिन की तो बात ही ना पूछों. तीन दिनों में ही इसकी कमाई 500 करोड़ पार पहुंच गई है. ये फिल्म सबसे तेज़ 500 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है. ट्रैक वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन यानी पहले शनिवार को देशभर से 115 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. जिसमें तेलुगु वर्जन से 31.5 करोड़ रुपये और हिंदी वर्जन से सबसे ज़्यादा 73.5 करोड़ रुपये कमाए हैं. देखें वीडियो.