The Lallantop
Logo

क्या 'जिगरा' फिल्म में आलिया भट्ट को नहीं लेना चाहते थे वासन?

Alia Bhatt की Jigra भाई-बहन की कहानी पर आधारित है. इसे Vasan Bala ने डायरेक्ट किया है. उन्हीं को लेकर फिल्म विवाद में है. जिस पर पोड्यूसर Somen Mishra ने सफाई दी है.

Alia Bhatt की अगली फिल्म Jigra को लेकर विवाद शुरू हो गया. भाई-बहन की इस कहानी को Vasan Bala ने डायरेक्ट किया है. ऐसा कहा जाने लगा कि धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म को वासन, आलिया के साथ नहीं बनाना चाहते थे. मगर Karan Johar की वजह से उन्हें ऐसा करना पड़ा. अब इन सारी खबरों और वासन के बयान पर 'जिगरा' के प्रोड्यूसर Somen Mishra ने सफाई दी है. क्या है पूरा मामला देेखें पूरा वीडियो.