साल 2025 की शुरुआत अक्षय कुमार के लिए शानदार रही. जनवरी में उनकी फिल्म Sky Force बड़े पर्दे पर आई और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, स्काई फोर्स ने चार हफ़्तों में भारत में करीब 112 करोड़ रुपये कमाए, जबकि दुनिया भर में 149 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब Sky Force की सफलता के बाद अक्षय कुमार अपनी अगली बड़ी रिलीज़ के साथ वापस आ गए हैं, केसरी चैप्टर 2. इस सीक्वल से प्रशंसक क्या उम्मीद कर सकते हैं? ऊपर से फिल्म को ऑडियंस से पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ भी मिला. यही रिस्पॉन्स अब फिल्म के कलेक्शन में भी ट्रांसलेट होने लगा है. टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म BookMyShow पर भी ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है. ज़्यादा जानने के लिए वीडियो देखें.