The Lallantop
Logo

अक्षय कुमार की वेलकम-3 में होगा 34 एक्टर्स का धाकड़ फाइट सीन

फिल्म के डायरेक्टर Ahmed Khan ने हाल ही में बॉलीवुड बबल से बात की. उन्होंने फिल्म की कहानी को लेकर डिटेल्स शेयर की. बताया कि फिल्म में सारे किरदार एक-दूसरे से लड़ ही रहे हैं.

सितंबर 2023 में Akshay Kumar की फिल्म Welcome 3 यानी Welcome To The Jungle को एक टीज़र के साथ अनाउंस किया गया. टीज़र में 30 से ज़्यादा एक्टर दिखे. Suniel Shetty, Raveena Tandon, Disha Patani, Sanjay Dutt, Paresh Rawal और Johnny Lever जैसे नाम शामिल थे. फिल्म के टीज़र से ही तगड़ी हाइप बन गई. अब पता चला है कि मूवी मेें 34 लोगों के एक फाइट सीन भी है. क्या बताया डायरेक्टर अहमद खान ने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.