The Lallantop
Logo

अक्षय कुमार की 'केसरी 2' के गाने 'शेरा उठ जरा' की क्या कहानी है?

'केसरी चैप्टर 2' धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. जिसमें आर. माधवन और अनन्या पांडे भी नज़र आएंगे. एक मिनट 35 सेकेंड के इस टीज़र में जो गाना बज रहा है उसका नाम है Teer Te Taj.

केसरी चैप्टर 2 - द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जलियांवाला बाग का टीज़र अब रिलीज़ हो गया है। यह अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे अभिनीत धर्मा प्रोडक्शन की फ़िल्म है. इसका निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसका निर्माण हीरू यश जौहर, अरुणा भाटिया, करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने किया है. यह 18 अप्रैल, 2025 को दुनिया भर में रिलीज़ होगी. केसरी 2 के टीज़र के गाने तीर ते ताज के पीछे की असली कहानी क्या है, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.