Randeep Hooda अपनी फिल्म Jaat के प्रमोशन में जुटे हैं. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणदीप ने अपनी फिल्म ‘Battle of Saragarhi’ पर बात की. इस फिल्म को Akshay Kumar की Kesari की वजह से बंद करना पड़ा. दोनों ही फिल्में सारागढ़ी की लड़ाई पर ही बेस्ड थीं. रणदीप ने बताया कि फिल्म के बंद होने के कारण वो डिप्रेशन में चले गए थे. क्या जानकारी दी रणदीप ने? देखिए वीडियो.