साल 2019 में Akshay Kumar की फिल्म Kesari आई थी. इंडिया में 150 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की थी. वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 207 करोड़ रुपये रहा था. अब ‘केसरी’ का सीक्वल Kesari Chapter 2 आया है. दोनों फिल्मों की कहानी में कोई कनेक्शन नहीं है. बस दोनों फिल्मों में अक्षय कुमार हैं और देशभक्ति वाला एलिमेंट है. ‘केसरी चैप्टर 2’ को 7.84 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली. उसके बाद दूसरे दिन की कमाई में करीब 28% का जम्प देखने को मिला. देखें वीडियो.