The Lallantop
Logo

मूवी रिव्यू: आदिपुरुष

‘आदिपुरुष’ में देखने लायक कुछ नहीं है.

Prabhas की Adipurush सिनेमाघरों में लग चुकी है. थिएटर्स में पब्लिक के साथ एक सीट हनुमान जी के लिए भी छोड़ी गई है. अगर हनुमान जी गलती से भी ये फिल्म देखने चले आए, तो ओम राउत और मनोज मुंतशिर को बहुत कोसेंगे. फिल्म की कहानी तो सबको पता है. मगर मेकर्स ने उसे थोड़ा नया बनाने के लिए रचनात्मक आज़ादी ली है. ये चीज़ भयानक तरीके से बैकफायर कर गई है. अगर आपको लग रहा है कि फिल्म को लेकर बेवजह नकारात्मकता फैलाई जा रही है, तो हम आपको फिल्म के कुछ डायलॉग्स सुनाते हैं. ताकि आप खुद फैसला ले सकें. देखें वीडियो.