Aamir Khan की फिल्म Sarfarosh की रिलीज़ को 25 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके को सेलीब्रेट करने के लिए मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई. जहां फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी. यहां आमिर खान ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान ‘सरफरोश’ के सीक्वल की बात निकल गई. इस पर आमिर ने कहा कि इस ‘Sarfarosh 2’ ज़रूर बननी चाहिए. वो ये बात कब से फिल्म के डायरेक्टर जॉन मैथ्यू को बोल रहे हैं.‘सरफरोश’ की स्क्रीनिंग पर मीडिया ने आमिर से ‘सरफरोश 2’ के बारे में पूछा. देखें वीडियो.