The Lallantop

ACP प्रद्यूमन की हो सकती है वापसी!

टेलीविजन सीरियल CID में ACP Pradyuman का किरदार निभाने वाले Shivaji Satam की हो सकती है वापसी. उनको लेकर क्या अपडेट सामने आया? देखिए वीडियो.

हाल में खबर आई कि टेलीविजन शो CID के पॉपुलर किरदार ACP Pradyuman की शो में मौत दिखा दी जाएगी. खबर थी कि इस किरदार को निभाने वाले एक्टर Shivaji Satam शो को छोड़ रहे हैं. ऐसा हुआ भी और  ACP प्रद्यूमन की शो में डेथ हो गई. अब फिर से खबर आ रही है कि शिवाजी साटम के किरदार प्रद्यूमन की शो पर वापसी हो सकती है. उनकी वापसी पर क्या अपडेट सामने आया? देखिए वीडियो.