Shahrukh Khan इस समय King पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में Suhana Khan और Abhishek Bachchan भी नज़र आएंगे. पिक्चर को लेकर समय-समय पर अपडेट्स समय-समय पर आते रहते हैं. शाहरुख के कैरेक्टर को लेकर तो कभी शूटिंग को लेकर. ‘किंग’ मेकर्स इस वक्त पूरी तरह से अभिषेक बच्चन के लुक पर फोकस कर रहे हैं. मेकर्स चाहते हैं अभिषेक का लुक ऐसा हो जैसा पहले कभी ना देखा गया हो. उनका लुक चौंकाने वाला होगा. ‘किंग’ को Siddharth Anand डायरेक्ट करने वाले हैं. जो इससे पहले शाहरुख के साथ Pathaan बना चुके हैं. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.