The Lallantop
Logo

Abhijeet Bhattacharya बोले, शादियों में गाने से औकात कम होती है, Neha Kakkar भड़क गईं

हाल ही में हुई Mukesh Ambani के छोटे बेटे Anant Ambani की प्री-वेडिंग सेरेमनी में Rihanna से लेकर Diljit Dosanjh, Mika Singh और Shilpa Rao जैसे सिंगर्स ने परफॉर्म किया था.

शादियों या इवेंट्स में एक्टर्स-सिंगर्स का परफॉर्म करना आम बात है. बड़े से बड़े सेलेब्रिटीज़ ऐसा करते हैं. हाल ही में हुई Mukesh Ambani के छोटे बेटे Anant Ambani की प्री-वेडिंग सेरेमनी में Rihanna से लेकर Diljit Dosanjh, Mika Singh और Shilpa Rao जैसे सिंगर्स ने परफॉर्म किया था. देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स ने यहां आकर स्टेज परफॉरमेंस दी. अब एक बार फिर से इस चीज़ को लेकर बहस छिड़ गई है. एक रियलिटी शो में सिंगर Abhijeet Bhattacharya बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे. Neha Kakkar पहले से उस शो की जज हैं. यहां शादियों में परफॉर्म करने को लेकर अभिजीत और नेहा के बीच गहमा-गहमी हो गई. अभिजीत ने बोल दिया कि शादियों में गाने से सिंगर्स की ‘औकात’ कम होती है. नेहा ने इसके विरोेध में बात की. दो सिंगर्स के बीच हुई इस बहसबाज़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अलग-अलग गायकों ने भी इस पर अपनी राय रखी है.