The Lallantop
Logo

आमिर खान ने बताया QSQT के बाद 400 फिल्में ऑफर हुईं, उन्होंने 10 फिल्में साइन की, सब फ्लॉप रही

आमिर के जन्मदिन पर 14 से 27 मार्च तक स्पेशल फिल्म फेस्टिवल कराया जा रहा है. इस 14 दिनी फेस्टिवल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर ने अपनी जि़ंदगी के अनसुने किस्से सुनाए

Advertisement

आमिर के जन्मदिन पर 14 से 27 मार्च तक स्पेशल फिल्म फेस्टिवल कराया जा रहा है. इस 14 दिनी फेस्टिवल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर ने अपनी जि़ंदगी के अनसुने किस्से सुनाए. उन्होंने बताया कि उनके लिए असिस्टेंट से एक्टर बनने तक की यात्रा उतनी मुश्किल नहीं रही. मगर पहली हिट के बाद दूसरी हिट के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ा. जावेद अख़्तर के साथ बातचीत में आमिर खान ने कहा कि पहली फिल्म 'क़यामत से क़यामत तक' के बाद मेरे पास 300-400 फिल्मों के ऑफर आए. दूर-दूर से सैकड़ों प्रोड्यूसर मेरे पास आए. तब हर दूसरा एक्टर 30 से 50 फिल्में एक साथ कर रहा था. उन्हें देख मैंने भी 9-10 फिल्में साइन कर लीं. आगे उन्होंने क्या कहा? जानने के लिए देखें वीडियो. 
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement